24 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

- ‘बेट्टद हूवु’ के लिए मिला था बेस्ट चाइल्ट एक्टर का नेशनल अवॉर्ड
साउथ के सुपरस्टार और पॉवर स्टार के नाम से मशहूर पुनीत राजकुमार का आज निधन हो गया है। पुनीत की उम्र 46 साल थी वर्क आउट के समय उनको हार्ट अटैक आया था। दशकों से पुनीत इंडस्ट्री में राज करते आए हैं और उनकी फैन्स के बीच खास दिवानगी है। पुनीत के पिता राजकुमार साउथ के आयकन रहे हैं। पुनीत ने अपने करियर की शुरुआत चाइल्ट एक्टर के तौर पर हुई थी। उन्हें फिल्म बेट्टद हूवु के लिए उन्हें बेस्ट चाइल्ट एक्टर का नेशनल अवॉर्ड मिला है।
पुनीत फिल्म ‘अप्पू’ से बतौर लीड एक्टर अपने करियर की शुरुआत की थी। इस फिल्म के बाद से उन्हें प्यार से ‘अप्पू’ कहकर बुलाते थे। उन्हें आकाश (2005), आरसु (2007), मिलन (2007) और वंशी (2008) जैसी फिल्मों में अपने अभिनय के लिए जाना जाता है, जो अभी तक उनकी सबसे बड़ी कॉमर्शियल हिट हैं। उन्हें आखिरी बार ‘युवरत्ना’ में देखा गया था, जो इस साल की शुरुआत में रिलीज हुई थी। साउथ में उनकी फिल्मों की दीवानगी इस कदर है कि एक बार उनकी 14 फिल्में लगातार कम से कम 100 दिनों तक सिनेमा घरों में बनी रही थीं।
कांतीवारा स्टूडियो में रखा जाएगा पार्थिव देह
फैन्स अपने स्टार की आखिरी झलक पाने के लिए बेकरार हैं। पुनीत के परिवार ने कन्नड़ सरकार से अनुमति लेकर दिवंगत एक्टर के पार्थिव देह को कांतीवारा स्टूडियो में रखने का फैसला किया है। मीडिया रिपोर्ट्स की अनुसार उनका अंतिम संस्कार कल होगा।
एक्टिंग के आलावा पुनीत की टैलेंट
- फिल्म इंडस्ट्री में आने से पहले वे कर्नाटक में एक घरेलु बैनर वज्रेश्वरी कम्बाइंस के फिल्म डिस्ट्रीब्यूशन का काम देखते थे, जो आज भी जारी है। उन्होंने कई फिल्मों को अपने भाइयों शिवराज कुमार और राघवेंद्र राजकुमार के लिए प्रोड्यूस किया। उन्होंने दो टीवी सीरियल को प्रोड्यूस किया।
- फिल्म आकस्मिक में उन्होंने राजकुमार की कॉस्ट्यूम डिजाइन की थी।
- पुनीत को स्टीडीकैम की जानकारी है। स्टीडीकैम जिसका इस्तेमाल फिल्मों में स्टंट और कार से पीछा करने जैसे सीन को शूट किया जाता है। फिल्मों के लिए नए ब्रांड के कैमरों और हाई डेफिनेशन लेंसों के बारे में सीखना उनका सबसे पसंदीदा शौक है।
- पुनीत ने पिता राजकुमार की इच्छा के अनुसार उन्होंने अपने भाई और परिवार के साथ मिलकर बैंगलौर के गांधी नगर में डॉ. राज इंटरनेशनल के नाम से एक होटल का निर्माण किया है।
ब्रांड्स इंडोर्समेंट
पुनीत एफस्क्वायर (fSquare), मालाबार गोल्ड, मनप्पुरम के ब्रांड एंबेसेडर हैं। साथ ही वह अपने राज्य कर्नाटक मिल्क फेडरेशन के लिए “नंदिनी” के भी ब्रांड एंबेसेडर हैं। बता दें, पुनीत मिल्क फेडरेशन के लिए किसी प्रकार की फीस नहीं लेते हैं। वे आईपीएल की टीम रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर के ब्रांड एंबेसेडर हैं। उन्होंने उपेंद्र की जगह ली है जो 2008 और 2009 में इस टीम के ब्रांड एंबेसडर रहे थे।
पुनीत को अबतक के मिले सम्मान
- फिल्म ‘बेट्टद हूवु’ के लिए बेस्ट चाइल्ड आर्टिस्ट के लिए नेशनल फिल्म एवार्ड – 1986
- सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के लिए कर्नाटक स्टेट फिल्म एवार्ड – 2008
- फिल्म ‘अरसु’ फिल्मफेयर बेस्ट एक्टर एवार्ड – 2006
- फिल्म ‘राम’ के लिए एकेकेए बेस्ट एक्टर एवार्ड
- साउथ स्कोप फिल्म ‘राज- दी शोमैन’ के लिए बेस्ट एक्टर एवार्ड – 2010
- ग्रेट सन ऑफ कर्नाटक