- Hindi News
- Local
- Rajasthan
- Karauli Pnb Bank Cash Room Wall Found Broken, The Thieves Took Away The Printing Machine From A Shop Todabhim, Rajasthan Latest News Update
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
करौलीएक मिनट पहले
- कॉपी लिंक

घटनास्थल की जांच करने पहुंची पुलिस।
जिले के टोडाभीम स्थित पीएनबी बैंक में देर रात चोरी की कोशिश नाकाम हो गई। चोरों यहां कैश रूम की दीवार तोड़ने की कोशिश की, लेकिन किसी आहट या फिर डर के कारण मौके से भाग गए। सुबह घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। यहां मौका मुआयना करने के बाद चोरों की तलाश शुरू कर दी गई है। इसमें सीसीटीवी कैमरों की भी मदद ली जा रही है।
घटना टोडाभीम स्थित मैन मार्केट की है। जहां सुबह बाजार पहुंचे दुकानदारों ने बैंक की दीवार पर तोड़े जाने के निशान देख पुलिस को खबर दी। दीवार के निशान के आधार पर बताया जा रहा है कि हथौड़ी की मदद से इसे तोड़ने की कोशिश की गई। इसके बाद चोरों ने एक दुकान का ताला तोड़कर बैंक की दूसरी तरफ की दीवार भी तोड़ने की कोशिश की, लेकिन कामयाब नहीं हो सके।
प्रिंटिंग मशीन उठा ले गए चोर
बैंक की दीवार तोड़ने में नाकाम रहने पर चोर दुकान से एक प्रिंटिंग मशीन उठा ले गए। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि बैंक मुख्य बाजार में काफी अंदर स्थित है। जिसका कैश रूम भी काफी अंदर जाकर है। ऐसे में चोरों का कैश रूम की दीवार का अंदाजा कैसे था।

कैश रूम की दीवार पर मिले हथौड़ी के निशान।
बैंक की सीसीटीवी फुटेज खराब
पुलिस ने बताया कि बैंक के सीसीटीवी काफी खराब स्थिति में हैं। जिसके कारण उसमें कुछ साफ दिखाई नहीं दे रहा। आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं। जिसके आधार पर चोरों की पहचान की जा रही है। पुलिस ने बताया कि रात को शायद किसी के आने या फिर आवाज होने से चोर डर के भाग गए होंगे।

कैश रूम की दीवार नही ंटूटी तो इस दुकान में घुसकर दूसरी दीवार तोड़ने की कोशिश की।
(रिपोर्ट- रमेश मीणा, टोडाभीम)