एक घंटा पहले
- कॉपी लिंक

बॉलीवुड एक्टर जॉन अब्राहम ने फिल्म ‘अटैक’ के प्रमोशन के दौरान एक जर्नलिस्ट को बेवकूफ कहा। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि जर्नलिस्ट अपना दिमाग घर पर छोड़ कर आया है। दरअसल यह मामला तब का है जब जॉन अपनी अपकमिंग फिल्म के प्रमोशन के लिए पहुंचे थे, उस दौरान एक जर्नलिस्ट ने उनसे उनकी फिल्मों में अनरियलिस्टिक एक्शन सीन्स पर सवाल किया तो उन्होंने जर्नलिस्ट को खरी खोटी सुनाई।
जर्नलिस्ट ने जॉन से फिल्म में अनरियलिस्टिक एक्शन सीन्स पर किया सवाल
जॉन से जर्नलिस्ट ने पूछा, ‘आपकी फिल्मों में एक्शन का ओवरडोज होता है। यह तब तक अच्छा लगता है जब तक आप चार या पांच लोगों से लड़ रहे होते हैं। लेकिन जब आप अकेले ही 200 लोगों से फाइट करते हुए नजर आते हो तो यह ज्यादा हो जाता है। खासकर अपने हाथों से बाइक फेंक देना और चॉपर रोक देना।’
जर्नलिस्ट जॉन की फिल्मों को लेकर अपनी राय दे ही रहा होता है, तभी जॉन ने बीच में ही उसकी बात काटकर पूछा, ‘क्या आप फिल्म ‘अटैक’ के बारे में बात कर रहे हैं?’ इस पर जर्नलिस्ट ने कहा, ‘यह सवाल आपकी फिल्म ‘सत्यमेव जयते’ के लिए था।’ यह सुनकर जॉन कहते हैं, ‘सॉरी, मैं तो ‘अटैक’ की बात कर रहा हूं, अगर आपको इससे प्रॉब्लम है तो मुझे माफ करिए।’
जॉन ने जर्नलिस्ट को बताया फ्रसट्रेटेड
जॉन से जर्नलिस्ट ने आगे कहा, ‘इस तरह से ऑडियंस के लिए फिल्म से रिलेट करना मुश्किल हो जाता है।’ यह सुनकर जॉन जवाब में कहते हैं, ‘मुझे माफ करिए’ और फिर वो अपनी को-स्टार्स की तरफ देखकर कहते हैं, ‘बेचारा, मुझे लगता है कि ये बहुत फ्रसट्रेटेड है।’ इसके बाद जॉन ने कहा, ‘आप लोग करंट टॉपिक पर बात कीजिए। जैसे फिल्म ‘अटैक’ के बारे में। लेकिन कई लोग ‘कश्मीर फाइल्स’ पर सवाल पूछ रहे हैं। तो कोई बॉडी, एक्शन पर। ऐसी बेवकूफी न करें।’ साथ ही जॉन ने जर्नलिस्ट को अंकल कहकर भी संबोधित किया।