- Hindi News
- Career
- CBSE Term 1 Result Will Not Be Released Today, CBSE Warns Not To Believe In Fake News
एक घंटा पहले
- कॉपी लिंक

सीबीएसई टर्म 1 परीक्षा के रिजल्ट का स्टूडेंट्स इंतजार कर रहे हैं। अभी तक रिजल्ट को लेकर बोर्ड की तरफ से कोई ऑफिशियल घोषणा नहीं की गई है। वहीं सीबीएसई ने फेक न्यूज से भी सावधान रहने की चेतावनी दी है। हाल ही में सीबीएसई का एक ट्वीट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें सीबीएसई टर्म 1, 12वीं की परीक्षा की तारीख और 2 बजे का समय दिया है। हालांकि इस खबर को सीबीएसई ने पूरी तरह फेक बताया है।
सीबीएसई ने ट्वीट कर बताया कि ऐसी कोई भी जानकारी सीबीएसई की तरफ से नहीं दी गई है। सााथ ही फेक न्यूज से सावधान रहने की भी चेतावनी दी गई है। सीबीएसई टर्म 1 रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी किए जाएंगे। स्टूडेंट्स किसी भी खबर पर भरोसा करने से पहले ऑफिशियल वेबसाइट चेक कर लें। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) जल्द टर्म 1 परीक्षा के नतीजे घोषित करेगा।
वेबसाइट पर देखें रिजल्ट
ऑफिशियल सूत्रों का कहना है कि पहले सीबीएसई क्लास 12 का रिजल्ट जारी किया जाएगा। बोर्ड द्वारा इस रिजल्ट की घोषणा ऑफिशियल वेबसाइट cbse.gov.in पर की जाएगी। वेबसाइट से रिजल्ट देखने के लिए यहां विजिट करें : cbse.gov.in , cbseresults.nic.in