Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
3 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

हॉलीवुड फिल्म अवतार को हाल ही में चीन में रि-रिलीज किया गया है। अवतार’ ने रि-रिलीज के पहले 2 दिनों में 89.40 करोड़ रुपए ( 12.3 मिलियन डॉलर ) कमाई की जिसके साथ फिल्म का वर्ल्ड वाइड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन करीब 20 हजार 368 करोड़ रुपए ( 2.802 बिलियन डॉलर) हो गया है। 20 हजार 368 करोड़ रुपए कलेक्शन करते हुए अवतार ने कमाई के मामले में अवेंजर्स एंडगेम को पीछे छोड़ दिया है जिसका कुल कलेक्शन 20 हजार 332 करोड़ रुपए (2.797 बिलियन डॉलर) थे। आइए जानते हैं इनके अलावा दुनिया की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्में कौन सी हैं-
अवेंजर्स एंडगेम

साल- 2019
कमाई- 20,332 करोड़ रुपए
डायरेक्टर- जोई रूसो और एंथोनी रूसो
साल 2019 में रिलीज हुई फिल्म अवेंजर्स एंडगेम एक जबरदस्त हिट साबित हुई थी। फिल्म ने वर्ल्डवाइड 20 हजार 332 करोड़ रुपए की कमाई की थी, जिसके बाद से ही फिल्म दुनिया की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई थी, जिसे अब अवतार ने मात दे दी है। अब ये दुनिया की दूसरी हाईएस्ट ग्रोसिंग फिल्म है।
टाइटैनिक

साल-1997
कमाई- 14147.11 करोड़ रुपए
डायरेक्टर- जेम्स कैमरन
जहाज ढूबने की सत्य घटना पर आधारित फिल्म टाइटैनिक ने 14147.11 करोड़ रुपए का बेहतरीन वर्ल्ड वाइड कलेक्शन किया था। फिल्म में रिनोर्डो डिकैप्रियो और रोज विंसलेस ने लीड रोल निभाया था। अवतार और एवेंजर एंडगेम से पहले ये फिल्म दुनिया की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म थी।
स्टारवॉर्स- द फोर्स अवेकेंस

साल- 2015
कमाई- 13368. 37 करोड़ रुपए
डायरेक्टर- जेजे अबराम्स
स्टारवॉर्स सीरीज की ये फिल्म साल 2015 में रिलीज हुई थी जो एक सुपरहीरो फिल्म है। 2 घंटे 15 मिनट की इस साइंस फिक्शन फिल्म ने लगभग 13 हजार 336 करोड़ रुपए का वर्ल्डवाइड कलेक्शन किया था।
जुरासिक वर्ल्ड

साल- 2015
कमाई- 10837.46 करोड़ रुपए
डायरेक्टर- कोलिन ट्रेवोरो
साल 2015 में रिलीज हुई फिल्म जुरासिक वर्ल्ड डायनासोर्स के थीम पार्क की कहानी है जहां एक पालतु डायनासोर कैद से भागकर सबकी मुश्किलें बढ़ा देता है। परिस्थिती को आसान करने के लिए एक एनीमल एक्सपर्ट की मदद ली जाती है। ये फिल्म पांचवी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है।
द अवेंजर्स

साल- 2015
कमाई- 9799. 14 करोड़ रुपए
डायरेक्टर- जॉस व्हेडन
साल 2015 में आया मल्टी स्टारर सुपरहीरो फिल्म द अवेंजर्स छटवीं सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है। इस फिल्म में सभी सुपरहीरोज को एक साथ देखना दर्शकों के लिए एक खास तोहफा था जिसका नतीजा है इस फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन।